जीपीएम: जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में 43.91 करोड़ रूपए की कार्य योजना का अनुमोदन
जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में 43.91 करोड़ रूपए की कार्य योजना का अनुमोदन
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 अप्रैल 2023/ कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में 43 करोड़ 91 लाख 48 हजार रूपए की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। इनमें वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के तहत उच्च प्राथमिकता क्षेत्र में 11 कार्य सेक्टर के लिए 26 करोड़ 14 लाख 44 हजार रूपए और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में 7 कार्य सेक्टर के लिए 17 करोड़ 77 लाख 04 हजार रूपए शामिल है।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने डीएमएफ मद के तहत अब तक प्राप्त आबंटन एवं व्यय, वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्यों एवं अतिरिक्त कार्यों और वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना और प्रावधानित राशि से शासी परिषद को अवगत कराया। प्रस्तावित कार्य योजना में पेयजल के लिए 1 करोड 4 लाख 27 हजार, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय के लिए 1 करोड, स्वास्थ्य देखभाल के लिए 3 करोड 58 लाख 87 हजार, शिक्षा के लिए 8 करोड 18 लाख 89 हजार, कृषि एवं अन्य संबंद्ध गतिविधियां के लिए 2 करोड 80 लाख 60 हजार, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 58 लाख 60 हजार, स्वच्छता के लिए 63 लाख 50 हजार, वृद्ध एवं निःशक्तजन के लिए 54 लाख 20 हजार, कौशल विकास एवं रोजगार के लिए 50 लाख, जनकल्याण के लिए 2 करोड 88 लाख 58 हजार और सतत आजीविका के लिए 4 करोड 36 लाख 93 हजार रूपए शामिल है। इसी तरह भातिक अधोसंरचना के लिए 11 करोड 2 लाख 92 हजार, सिचाई के लिए 2 करोड 94 लाख 57 हजार, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास के लिए 2 करोड 29 लाख 55 हजार, संस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण के लिए 50 लाख, युवा गतिविधियों को बढ़ावा के लिए 50 लाख, लेखा परीक्षक व्यय (आडिट व्यय) वर्ष 2023-24 के लिए 30 लाख और स्थापना व्यय के लिए 20 लाख रूपए शामिल है। बैठक में विधायक डॉ. केके ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरुण सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा सहित शासी परिषद के सभी पदेन सदस्य उपस्थित थे।