ABS News 24

ब्रेकिंग न्यूज़
गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

शीघ्र पदोन्नति हेतु विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन, चरणदास महंत ने दिया आश्वासन तय समय सीमा में होगी पदोन्नति

शीघ्र पदोन्नति हेतु विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन,,चरणदास महंत ने दिया आश्वासन तय समय सीमा में होगी पदोन्नति

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत के आगमन पर सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला पदाधिकारियों के द्वारा चरण दास महंत जी से मुलाकात की गई आपको बता दें कि इन दिनों प्रदेश में शिक्षकों के बीच पदोन्नति का एक माहौल बना हुआ है जहां प्रदेश के पांचों संभाग में प्रधान पाठक/शिक्षक की पदोन्नति की जा रही है वही आपको बता दें कि प्रदेश के चारों संभाग में पदोन्नति प्रक्रिया लगभग पूर्ण ता की ओर है वहीं दूसरी ओर बिलासपुर संभाग में आज तक केवल औपचारिकता ही निभाई जा रही है ।

दो बार अंतिम सूची जारी की गई मगर इस बार भी उस अंतिम सूची में कई ऐसी ऐसी त्रुटियां है जिसे सुधारने में फिर समय लग रहा है डीपीआई के द्वारा पूरे प्रदेश में 30 अप्रैल तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश भी दिया गया है मगर जिस प्रकार बिलासपुर संभाग में पदोन्नति को लेकर ढुल मूल रवैया और लेट लतीफी किया जा रहा है उससे लगता है कि अगले 30 मई तक यह प्रक्रिया पूर्ण होने की कहीं भी संभावना नजर नहीं आ रही है ।

वहीं पूरे बिलासपुर संभाग में ट्राइबल विभाग के पदोन्नति पात्र शिक्षक असंतुष्ट दिखाई दे रहे , संभाग के द्वारा ट्राईबल विभाग के लिए सभी विषयों के लिए रिक्त पदों की सूची जारी की गई थी जिसमें हिंदी विषय के लिए पूर्व में 332 पद जारी किए गए थे मगर कल जिस प्रकार मीडिया के द्वारा पुनः रिक्त पद की जानकारी सामने आई है जिसमे हिंदी के 109 रिक्त पद बताए गए जिसे लेकर आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष दिनेश राठौर सैकड़ों सहायक शिक्षक के साथ चरणदास महंत जी से मिलकर अपनी इस समस्या से अवगत कराया और मांग किया।

जिसमे हिंदी के 332 पदों पर पदोन्नति की जाय।यदि सीधी भर्ती के पद रिक्त रखे जाते है उस स्थिति में भी लगभग 180 रिक्त पद हिंदी/संस्कृत के होने चाहिए,।जिसमें आदरणीय महंत जी ने स्पष्ट रूप से उन्हें आश्वासन दिया कि हमारे ट्राइबल क्षेत्र के किसी भी कर्मचारी के साथ हम अन्याय नहीं होने देंगे, इस विषय को लेकर जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया और अपने निज सहायक को तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेते हुए इस पर अधिकारियों से बात करने की चर्चा का निर्देश दिया गया, एवं आदरणीय महंत जी के द्वारा शिक्षकों की समस्त समस्याओं को विस्तृत रूप से सुना गया वहीं निज सहायक जी के द्वारा लगभग 20 मिनट इस विषय पर चर्चा भी की गई एवं उनके द्वारा

यह आश्वासन दिया गया कि कल विभाग प्रमुख शिक्षा सचिव से चर्चा कर टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा, और पदोन्नति प्रक्रिया में तीव्रता लाने का आश्वासन प्राप्त हुआ मुलाकात में ओमप्रकाश सोनवानी पीयूष गुप्ता संजय सोनी अजय चौधरी भास्कर राजेश चौधरी कैलाश नदी की लहरें रंजीत राठौर ज्योति कुमार बजंती पैकरा पूनम ज्योति सावित्री लकड़ा गंगोत्री पैकरा संतोषी कैवार्थ तुलसी राठौर विनय राठौर शंकर राठौर महेंद्र, रंजीता वैश्य सैकड़ों सहायक शिक्षक मौजूद थे।