ABS News 24

ब्रेकिंग न्यूज़
Uncategorized

प्रधानमंत्री संपदा योजना अंतर्गत किसानों को मिल रहा लाभ..

प्रधानमंत्री संपदा योजना अंतर्गत किसानों को मिल रहा लाभ

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वर्ष 2022 -23 के अंतर्गत मत्स्य कृषकों को योजना का लाभ दिलाया जा रहा है जिला बनने के बाद यह प्रथम अवसर होगा जब मत्स्य कृषकों को बड़े पैमाने पर योजना का लाभ सहायक संचालक ए के निगम द्वारा अथक प्रयास करके दिलाया गया सहायक संचालक जिले बनने से पूर्व इस जिले में काफी समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसके फलस्वरूप मत्स्य पालन में काफी वृद्धि देखने को मिली है।

बचत राहत योजना अंतर्गत 75 कृषक लाभान्वित किए गए मोटरसाइकिल योजना अंतर्गत किसानों को मछली क्रय -विक्रय हेतु मोटरसाइकिल योजना का लाभ दिया गया बायोफ्लाक योजना अंतर्गत जिले से 4 किसानों को लाभ दिलाया गया महत्वपूर्ण बात यह है की जिला मुख्यालय के अंतिम गांव डूगरा तहसील मरवाही ड़ोंगरिया गांव के किसानों को योजना का लाभ दिलाया गया जिन किसानों को लाभ दिलाया गया उनमें से गणेश राम नगवाही विकास खंड मरवाही, लल्लन,रघूवीर सिंह ग्राम अमारू विकासखंड पेंड्रा भगवान सिंह डूगरा विकास खंड गौरेला को बायोफ्लाक योजना से लाभान्वित किया गया लाभान्वित हुए किसानो ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहायक संचालक ए के निगम के प्रति आभार व्यक्त किया है