ABS News 24

ब्रेकिंग न्यूज़
Uncategorized

बेदखली कार्यवाही पर रोक लगाने सरपंच अमिता राज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….. उक्त भूमि पर निष्पक्ष जांच कराकर न्याय प्रदान करने के लिए की अपील!

कोरबा/पोड़ी-उपरोड़ा 12/09/24 :- ग्राम पंचायत कोनकोना ज.प. पोड़ी उपरोड़ा की अमित राज ने पत्र में उल्लेख करते हुए कहां की ग्राम कोनकोना के चार व्यक्ति चंद्रकला धनवार पति स्व. संतराम धनवार, श्यामबाई पिता स्व. राम सिंह गौड़, संत कुमार पिता शिशुपाल कुमार, कौशल प्रसाद पिता स्व. अमर सिंह जो ग्राम के बस स्टैंड चौक में रोड किनारे स्थित छ.ग. शान सिंलिंग मद की भूमि खसरा नंबर 328 रकबा 0.567 हे. भूमि में 20 वर्ष पूर्व से मकान झोपड़ी बनाकर दुकान संचालित कर अपने परिवार का गुजर बसर करते आ रहे हैं। परंतु आज इसी सिंलिंग मद की भूमि को बिलासपुर निवासी परमजीत कौर द्वारा सीमांकन कराकर अपना बता रही है एवं इसी के अनुसार श्रीमान तहसीलदार पौड़ी उपरोड़ा द्वारा बेदखली का आदेश पारित कर दिया गया है। उक्त शासकीय जमीन का मालिकाना हक परमजीत कौर जो बिलासपुर की मूल निवासी है उनके पास कहां से आया यह जांच का विषय है। इस विषय में पूर्व में ही श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार महोदय पौड़ी उपरोड़ा को पत्र प्रेषित किया जा चुका है, परंतु उनके द्वारा किसी भी प्रकार की जांच की कार्यवाही नहीं किया गया, जिस कारण हम सभी जनप्रतिनिधि ग्रामवासीगण मानसिक रूप से दुखी है पीड़ित है। क्योंकि बेदखली की कार्यवाही आज दिनांक से कभी भी श्रीमान तहसीलदार महोदय द्वारा उनके घर, दुकान को जेसीबी मशीन से तोड़वाया जा सकता है। इस कार्यवाही से चंद्रकला पति स्व. संतराम धनवार (बेवा) जो अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ निवासरत है जिनका आवास प्रधानमंत्री आवास योजना से भूमिहीन होने के कारण वर्ष 2016 में उक्त शासकी मद की भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कराया गया था। वह भरी बरसात में अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे, इसके अलावा तीन अन्य लोग जो दुकान चला कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं, बरसात में इनको भी हटाना न्याय संगत प्रतीत नहीं होता, यह सभी बरसात के समय में बेदखली आदेश की कार्यवाही से मानसिक रूप से दुखी एवं प्रताड़ित है।

ग्राम के सभी जनप्रतिनिधि गण ग्रामवासीगण, जिलाधीश कोरबा को विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हुए उक्त बेदखली कार्यवाही पर पर रोक लगाते हुए उनको 1 माह का और समय एवं इस खसरा भूमि पर निष्पक्ष जांच कराकर न्याय प्रदान करने की बात कही।