मोदी सरकार का बजट महंगाई युवा मजदूर किसान मिडिल क्लास के लिए निराशा जनक है _प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल..
मोदी सरकार का बजट महंगाई युवा मजदूर किसान मिडिल क्लास के लिए निराशा जनक है _प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल
प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा की
मोदी सरकार का बजट महंगाई युवा ” मजदूर मिडिल क्लास के लिए निराशा जनक है _मोदी सरकार का 9वां बजट देश की जनता को निराश करने वाला है। इस बजट में आम आदमी को राहत देने वाला कुछ नहीं है। मोदी सरकार ने ज्यादा कमाई वालो के लिये बजट बनाया है। गरीब के लिये बजट में कुछ नहीं है। आकंड़ो की बाजीगरी और झूठ का पुलिंदा है। आयकर में छूट का दायरा भी भ्रामक है। 5 लाख से 7 लाख बढ़ाने पर जो तमाम तरीके निवेश की छूट पर होते थे जीवन बीमा, हेल्थ इंश्योरेंश, गृह ऋण छूट को इसमें बाहर कर दिया। महंगाई कम करने के लिये कुछ नहीं है, आज पेट्रोल डीजल के साथ खाने का वस्तु में कोई कमी नहीं की गयी
मिडिल क्लास और गरीब इस बजट से मायूस हो गये क्योकि उनके लिए कुछ नहीं है डीजल पेट्रोल पर एक्साईस कम करने कुछ नहीं किया। रसोई गैस की रेट कम नहीं होगी। यह बजट भ्रम फैलाने वाला तथा ठगने वाला है बजट से देश के लोगो को कोई फायदा नही होगा। मोदी सरकार जब सत्ता में आयी थी तो वो युवाओं को रोजगार देने की बात की थी ,पर इन 9 सालों में इनके द्वारा युवाओं के लिए कोई स्कीम नहीं बनायीं गयी
2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी पर युवाओं के लिए कुछ नहीं है बजट में मोदी सरकार ने किसानो को भी इस बजट में ठगा है। किसानों की आय कैसे बढ़ेगा इस बजट में कुछ नहीं है। किसानो का ना समर्थन मूल्य बढ़ाया ना खाद बीज उर्वरक के रेट कम नहीं हुए ,मजदूरों को भी ठगा है ।मनरेगा के बजट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं है। ऐसे में गरीबी कैसे कम होगी ?