ABS News 24

ब्रेकिंग न्यूज़
Uncategorized

छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ ने ज्ञापन के साथ न्यायालय में रिट याचिका दायर करने का लिया निर्णय..

छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ का ज्ञापन के साथ न्यायालय में रिट याचिका दायर करने का हुआ निर्णय

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ की बैठक डाइट पेंड्रा में आयोजित की गई जिसमें समस्त व्याख्याता जो पिछले 12 वर्षों से पदोन्नती के लिए परेशान हैं उन्होंने आज प्रांतीय आह्वान पर बैठक आयोजित की जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया की व्याख्याताओं को पिछले 12 वर्षों से प्रदेश सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का पदोन्नति नहीं दिया गया है साथ ही पदोन्नति नहीं देने के कारण सभी व्याख्याता वर्ग जो पदोन्नति की पात्रता रखते हैं ।

उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ रहा है एवं एक ही पद में पिछले 12 वर्षों से बने रहने का दंश भी झेल रहे हैं, कर्मचारी हित को सामने लाते हुए आज संगठन ने फैसला लिया है कि 15 फरवरी से 20 फरवरी के बीच छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री, डीपीआई एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का फैसला लिया गया।

साथ ही आज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया किस समस्त व्याख्याता जो पिछले 12 वर्षों से पदोन्नति के पात्र हैं उनके द्वारा उच्च न्यायालय में रिट पिटिशन दायर किया जाएगा काफी समय से न्यायालय जाने की व्याख्याता संघ की मनसा रही जिसे आज की बैठक में पूर्ण रूप से सहमति प्रदान की गई जिसकी पूर्ण तैयारी संगठन के द्वारा और व्याख्याता साथियों के द्वारा कर ली गई है प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास ने समस्त व्याख्याताओं से आह्वान भी किया कि जो भी पदोन्नति के पात्र हैं।

वह हमारे साथ रायपुर चलें एवं ज्ञापन देने व न्यायालय में उपस्थित रहने का कष्ट करें आपको बता दें छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ का निर्माण एक ही उद्देश्य से किया गया है कर्मचारी हित यह संगठन ग्रेड वन से लेकर ग्रेड 4 तक के सभी अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के लिए बनाया गया है जिससे अनुसूचित क्षेत्र में होने वाली उनकी अपनी समस्याएं जैसे पदोन्नति ,भत्ते, क्रमोन्नति वेतन विसंगति जैसे अन्य मुद्दों को लेकर हमारा संगठन आगे बढ़ रहा है।

इस जानकारी को प्रदेश अध्यक्ष श्रीवास ने दी है साथ ही जिले के और प्रदेश के सभी अनुसूचित क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी साथियों को इस संघ से जुड़ने का आह्वान भी किया इस बैठक में अनिल राय , फट्टे लाल चौधरी, केके त्रिपाठी केके रजक रामशरण आर्मों, जीएससी पीएस कवर मनबोध यादव,विजेंद्र चौहान, गेंदलाल राय अशोक पवार,नागेंद्र मणि त्रिपति सभी व्याख्याता साथी उपस्थित थे,