ABS News 24

ब्रेकिंग न्यूज़
Uncategorized

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सहायक शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे पंडालों में..

सहायक शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे पंडालों में..

आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में जैसे हड़ताल का अंबार आ गया हो जैसे-जैसे चुनाव पास आते जा रहे हैं वैसे वैसे छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए सरकार से अपनी मांग रख रहे हैं इसी कड़ी में आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र फेडरेशन ने अनिश्चितकालीन के दूसरे दिन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 6 फरवरी से पूरे प्रदेश में वेतन विसंगति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था।

आपको बता दें कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की मांग पिछले कई वर्षों से चली आ रही है समय-समय पर सहायक शिक्षकों के द्वारा कभी एक दिवशी कभी अनिश्चितकालीन हड़ताल अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए किया जा रहा है कई बार संगठन के द्वारा सरकार के प्रस्ताव के बाद हड़ताल वापस ले ली गई इसके पहले सरकार के द्वारा एक समिति बनाकर रिपोर्ट पेश करने कहा गया मगर उस रिपोर्ट का पता आज तक नहीं चला और ना ही समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की आज से 5 वर्ष पूर्व मौजूदा सरकार ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के पंडाल पर आकर अपने घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र किया था ।

कि प्रदेश के सहायक शिक्षकों के साथ आनुपातिक वेतन का अंतर है जैसे ही हमारी सरकार आएगी हम सहायक शिक्षकों के लिए वेतन विसंगति की मांग को पूरा कर देंगे जिला अध्यक्ष दिनेश राठौर ने बताया कि सरकार अपने इस वादे को भूल चुकी है जिस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों की मांग को जगह दी थी आज वही सरकार 5 साल होने को है सहायक शिक्षकों की सुध लेने को तैयार नहीं वही परीक्षा का समय है ।

जिसमें बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है ऐसे में हड़ताल करना उचित नहीं प्रतीत होता मगर एक सहायक शिक्षक पिछले 5 वर्षों से सरकार से ठगा जा रहा है आज छत्तीसगढ़ सरकार को सहायक शिक्षकों की बिल्कुल सुध बुध नहीं है वही जिला प्रवक्ता अजय चौधरी ने अपने वक्तव्य ने कहा कि हम सरकार से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं हम सरकार से कोई अलग सी चीज नहीं मांग रहे मौजूदा सरकार ने अपने घोषणापत्र में हमारी मांगों को महत्व देकर उसे पूर्ण करने का वादा किया था।

हम सरकार को सिर्फ अपने वादे को पूर्ण करने के लिए याद दिला रहे हैं वही पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनवानी और गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ चटर्जी एवं मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष मोहन मिश्रा ने जिले के सभी सहायक शिक्षक एवं नवनियुक्त प्रधान पाठकों को स्कूल ना जाने की सलाह दी और मांग करी,, जहां एक और व्याख्याता वर्ग को और शिक्षक वर्ग को एक पर्याप्त वेतन मान के साथ वेतन प्राप्त हो रहा है वहीं शिक्षक वर्ग और सहायक शिक्षकों के बीच वेतनमान का इतना अंतर है।

जिस की लड़ाई सड़कों पर उतर कर सहायक शिक्षक कर रहे हैं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में समस्त सहायक शिक्षक और नवनियुक्त प्रधान पाठकों ने एक साथ आगाज कर रॉयल पब्लिक स्कूल गौरेला के सामने अपना धरना प्रदर्शन किया,,, आगामी रणनीति को लेकर संजय सोनी ने बताया जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाएगा तब तक सहायक शिक्षक अपने हड़ताल से वापस नहीं जाएगा इस बार अपनी मांगों को पूरा करा कर ही हम वापस लौटेंगे, जहां नवनियुक्त प्रधान पाठकों ने बढ़-चढ़कर इस हड़ताल में भाग लिया वहीं महिला शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी भागीरथी कैवर्थ ने दी।