Marwahi: डीएफओ कार्यवाही करने मे नाकाम विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंंत्री के समक्ष शिकायत करेंगे ग्रामीण..
डीएफओ कार्यवाही करने मे नाकाम विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंंत्री के समक्ष शिकायत करेंगे ग्रामीण..
मरवाही: आम जनता में चर्चा है की मरवाही वनमण्डल में हुए भ्रष्टाचार में जिस तरह से डीएफओ शर्मा कार्यवाही ना करके प्रमोशन कर रहे है ,ये बहुत बड़ा षडयंत्र प्रतीत हो रहा है।
दरअसल मरवाही वनमंडल के मरवाही वनपरिक्षेञ के साल्हेकोटा वनप्रबंधन समिति अंतर्गत आने वाले नेचर कैम्प गगनई में नेचर कैम्प प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गगनई के नाम से फर्जी समिति गठित कर करोड़ो की राशि निकालने का मामला सामने आया है वही वनरक्षक पर कार्यवाही के नाम पर ठेंगा दिखाकर आदिवासी अंचल क्षेत्र की आमजनता की आंखों में धूल झोंकने का घृणित प्रयास किया जा रहा है .
महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त मामले की शिकायत को लगभग दो माह बीत चुके है जिसमे अनुविभागीय अधिकारी वन द्वारा प्रारंभिक जांच में फर्जी समिति बनाना , फर्जी अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा शासकीय राशि की हेराफेरी करने के दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की गई है परंतु वन रक्षक को बचाने में पूरा वन अमला लग गया है वही दो माह बाद भी उक्त मामले पर कार्यवाही के नाम खानापूर्ति की गई है जबकि नियमतः इतने बड़े घोटाले के मामले में वन रक्षक पर निलंबन की कार्यवाही जानी चाहिए थी मगर वनमण्डलाधिकारी द्वारा जिस तरह सुनियोजित तरीके से कार्यवाही की गई है उससे वनमंडलाधिकारी की कार्यशैली पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे है आमजनमानस में यह चर्चा है कि उक्त मामले में बड़ी सेटिंग का खेल चला है जिसने वन मंडल स्तर के उच्चाधिकारियों को मोटी रकम पहुँचाई गई है .इस संबंध में वनमंडलाधिकारी द्वारा विस्तृत जांच कराए जाने की बात कही जा रही है