ED की कार्रवाई पर भाजपा का बड़ा बयान, कहा- ‘भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला इसलिए कांग्रेस को हो रहा है दर्द’
मरवाही-आयुश कुमार मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ ईडी की कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़ी है, इसलिए पार्टी को दर्द हो रहा है। भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों की आलोचना करने के लिए सोमवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और दावा किया कि इससे भ्रष्टाचार से विपक्षी पार्टी के संबंध का संकेत मिलता है, क्योंकि वह हमेशा भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी रही है। भाजपा मरवाही महामंत्री आयुश कुमार मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लोगों के कल्याण की अनदेखी करते हुए राज्य के साथ पार्टी के एक एटीएम की तरह व्यवहार कर रही है।अगर जांच चल रही तो उसका सहयोग करें अगर गलत नही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष साव बोले- छत्तीसगढ़ में हर स्तर पर भ्रष्टाचार
प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि प्रदेश में ED की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है और लगातार जांच चल रही है। आज ED के छापे की खबर के बाद भाजपा के आरोपों को पुख्ता करता है। छत्तीसगढ़ के गरीबों की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है और यहां हर स्तर पर व्यापक भ्रष्टाचार है। इसके बावजूद प्रदेश के मुखिया लूटने वालों के साथ खड़ी है। यह राज्य की जनता के साथ अन्याय और अत्याचार है।