Gaurela pendra marwahi: जिला विरासत साहित्य कला मंच द्वारा जारी कार्य प्रशंसनीय…
Gaurela pendra marwahi: जिला विरासत साहित्य कला मंच द्वारा जारी कार्य प्रशंसनीय…
Gaurela pendra marwahi: जिला विरासत ,साहित्य कला मंच जिले मे साहित्य की उन्नति व जिले की विरासत को सहेजने उसको एक पहचान दिलाने के उद्देश्य से जिला विरासत साहित्य कला मंच के द्वारा अनवरत जिला के लिए किया जाने वाला हर कार्य प्रशंसनीय है टीम ने अल्प समय मे ही साहित्यकारो व पत्रकारो का सम्मान जिले के बच्चो द्वारा स्वरचित काव्यप्रतियोगिता का आयोजन जिला दर्शन पुस्तक का विमोचन इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
ताकि जिले मे पर्यटको की संख्या बढे जिला विरासत साहित्य कला मंच के पूरी टीम के द्वारा जीपीएम जिला को अनेकों ऐतिहासिक दार्शनिक एवं साहित्य के स्थानों को उजागर किया या कराया जा रहा है बीच-बीच में छोटे-बड़े बच्चो को जिला के विषय में साहित्य कविता भाषण इत्यादि कराके जिला का गौरव बढ़ा रहे हैं ,जिले मे साहित्य का पोषण करने का कार्य टीम द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
इस बार भी नवरात्रि के पहले जितने भी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक एवं पौराणिक मंदिरों में उनके राशियों को और महिमा को गौरवान्वित करने के लिए जिला विरासत जिला दर्शन भाग 1 में लिखे हुए समस्त कविताओं को फ्लेक्सी बनाकर जिला के समस्त मंदिरों में लगा कर के जिला के महिमा को और ऐतिहासिक पुराणिक धरोहरों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
जिसमें जिले के जिला विरासत साहित्य कला मंच टीम के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र कृष्ण पांडे सचिव अजय चौधरी और सदस्यगण कान्हा सोनी कुणाल पांडे टीका दास मरावी पीयूष गुप्ता ओमप्रकाश सोनवानी,छोटेलाल वनवासी,परसराम संजय सोनी दिनेश राठौर आदि सदस्यगण अनवरत जिले के गौरव एवं ऐतिहासिक पौराणिक साहित्यिक स्थानों का एवं समस्त धरोहरों को उजागर करते हुए कार्य में संलग्न रहते हैं।