कलेक्टर के उदासीन रवैए से माफियाओं के हौसले बुलंद, बड़े झाड़ के जंगल मद भूमि की खरीदी बिक्री की तैयारी….
जिला प्रशासन के उदासीन रवैए से माफियाओं के हौसले बुलंद, बड़े झाड़ के जंगल मद भूमि की खरीदी बिक्री की तैयारी….
कोरबा: पसान में इन दिनों शासकीय काबिल काश्त भूमि, बड़े झाड़ के जंगल तथा घास भूमि की खरीदी-बिक्री का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। जबकि राज्य शासन इन भूमियों को संरक्षित करने में लगा है। गरीब आदिवासियों को मिले काबिल काश्त भूमि की भी अब बड़े पैमाने पर खरीदी कर रसूखदार कब्जा कर रहे हैं। बेशकीमती जमीन भू माफियाओं के निशाने पर है. यहां से एक के बाद एक जमीनों के फर्जीवाड़े, अवैध कब्जा और खरीद बिक्री की शिकायतें सामने आ रही हैं. छोटे बड़े झाड़ के जंगल वाली जमीनों तक को जमीन माफिया हड़प रहे हैं और कूटरचना कर जमीनों की खरीद बिक्री कर रहे हैं.
पसान में भी अब भूमाफियाओं राजस्व विभाग पर हावी है , मामला बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि की अवैध खरीदी बिक्री से जुड़ा हुआ है। पसान बस स्टैंड से लगी बड़े झाड़ के जंगल मद भूमि की लगातार माफियाओं के द्वारा खरीदी बिक्री की जा रही है और एक भूमि की बिक्री की तैयारी की जा रही है जिसमे पटवारी की भूमिका भी है, अवैध भूमि की रजिस्ट्री कब होती है , बिक्री की अनुमति कौन देता है, इस्तेहार कब जारी होता है , इन सब जानकारियों का किसी को पता नही लेकिन एक बात अब सामने आ रही है की पसान में बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि की बिक्री खुलेआम राजस्व अधिकारीयो की मिलीभगत से की जा रही है जिसपर रोक लगना अति आवश्यक है
बता दे की बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि की अवैध खरीदी बिक्री मामलों में नामान्तरण होना है जिसका प्रकरण उप तहसील में विचाराधीन होने की चर्चा जोरो पर है वहीं पूरे मामले में ग्रामवासियों को भी कुछ भी पता नहीं।
सूत्रों की माने पसान में कुछ माफिया अभी भी बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि की अवैध खरीदी बिक्री करने में लगे हुए है जानकारी आ रही है बताया यह भी आ रही है कि यह जमीन भू-माफिया व एक चाटुकार नेता के द्वारा खरीदी बिक्री करवाई जा रही है,नेता वह राजस्व विभाग को अपनी गिरफ्त में रखता है। बड़े झाड़ जंगल मद की भूमि उन भूमिहीनों को मिली भूमि है जिसका हस्तांतरण निषेध है। अब यह बात सामने आ रही है कि पूरे जिले के कई इसी तरह के मामले जिला कार्यालय में लंबित हैं वहीं इस मामले में चूंकि भारी लेनदेन किया गया है।
राजस्व विभाग व रजिस्ट्रार कार्यालय में पैसे व पहुंच वालों का जलवा
कटघोरा में उप पंजीयक कार्यालय में पैसे व पहुंच वालों का जलवा है। ऐसे लोग जो पैसे देकर काम कराना चाहते हैं या फिर प्रभावशाली हैं के काम मे कोई दिक्कत नहीं होती वहीं यदि मामला किसी मजबूर का हो या जरूरतमंद का हो तो फिर वह चक्कर ही लगाता रहेगा उसका काम नहीं होगा यह तय है। इस मामले में भी पैसे का जमकर लेनदेन हुआ है और पैसे के दम पर ही खरीदी बिक्री की गई है ।
कोरबा जिला प्रशासन का सुस्त रवैया से माफियाओं का राज चल रहा है एक बड़े कार्यवाही की उम्मीद में शिकायत की जाती है परन्तु जिला प्रशासन कार्यवाही करने में उदासीन है जिसका परिणाम माफियाओं के हौसले बुलंद है।