ABS News 24

ब्रेकिंग न्यूज़
गौरेला पेंड्रा मरवाही

शिक्षक पवन दुबे की स्मृति में आयोजित भागवत कथा में सहायक शिक्षक संगठन ने भागवत गीता एवं स्मृति चिन्ह दिया भेंट

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में सहायक शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने अपने दिवंगत साथी पवन दुबे को याद कर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं भगवद्गीता उनके परिवार वालों को भेंट किया शिक्षक पवन दुबे की स्मृति में उनके परिवार वालों ने भागवत कथा का आयोजन अपने निवास स्थान दूबटिया में किया ।

आज कथा का सातवा दिवस था जिसमें जिले के सहायक शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा अपने शिक्षक साथी जो पिछले वर्ष अकस्मात ही दिवंगत हो चुके थे उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पवन दुबे के परिवार वालों को एक भगवत गीता एवं एक ही स्मृति चिन्ह भेंट किया अजय चौधरी ने पवन दुबे के बारे में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहां की इस क्षति की पूर्ति कभी भी कोई नहीं कर सकता पवन दुबे हमारे एक ऐसे जुझारू शिक्षक साथी थे।

जिन्होंने हमारी हर आंदोलन में हमारा साथ आगे बढ़ कर दिया जब भी किसी शिक्षक साथी के साथ गलत होता तो पवन दुबे हमेशा आगे बढ़ कर उनका साथ देते हैं समय-समय पर शिक्षकों को और संगठन को उनकी सलाह मिलती रहती थी कई शिक्षकों को उन्होंने कोचिंग देकर इस योग्य बनाया कीवी आज अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं भाई पवन दुबे की इस कार्य को हमारा शिक्षक परिवार हमेशा अपने दिलों में रखेगा ।

आपको बता दें कि पवन दुबे जो 1 सहायक शिक्षक के पद पर मरवाही ब्लॉक में सन 2008 से कार्य कर रहे थे और उन्होंने हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया पिछले वर्ष एक बीमारी के कारण उनका देहांत हो गया था उक्त आयोजन में जिला अध्यक्ष दिनेश राठौर पीयूष गुप्ता विनय राठौर संजय सोनी रणजीत सिंह सुमित दुबे परसराम छोटेलाल वनवासी राम कुमार राठौर इत्यादि लोग उपस्थित थे।